ताज महलः उत्तर प्रदेश का गौरव

मुख्य समाचार ६ अप्रैल २००९

भाजपा ने साथियों के लिए उप्र में छोड़ी नौ सीटें
नई दिल्ली, जाब्यू : उप्र में भाजपा अपने सहयोगियों रालोद तथा जदयू के साथ पूरे तालमेल का दावा भले ही कर रही हो। लेकिन कम से कम एक स्थान पर दोस्ताना संघर्ष तय है। जदयू ने अपने लिए छोड़ी गई दो सीटों के अलावा उन्नाव से भी उम्मीदवार घोषित कर दिया है। रालोद को सात सीटें दी गई हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा अपने कोटे की 71 में 67 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी थी। बाकी चार उम्मीदवारों की घोषणा रविवार रात में कर दी।
वाराणसी घोषित हो अति संवेदनशील
वाराणसी, प्रतिनिधि : भारतीय जनता पार्टी ने वाराणसी संसदीय सीट को अतिसंवेदनशील घोषित करने की केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त नवीन बी। चावला से मांग की है। श्री चावला लोकसभा के पहले चरण के चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए रविवार को वाराणसी आए हुए थे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के लाइब्रेरियन कक्ष में बैठक से पूर्व चुनाव आयुक्त ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात की। भाजपा प्रत्याशी डॉ. मुरली मनोहर जोशी के प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह मस्त ने शिकायत दर्ज कराई कि बसपा का जेल से चुनाव संचालन हो रहा है।
टिकट के ऐलान से भाजपा में तेजी
मुरादाबाद/सम्भल : बसपा और सपा प्रत्याशी भले सम्भल सीट को लेकर धुआंधार प्रचार में जुटे हों मगर भाजपा में अपने उम्मीदवार का फैसला न होने के कारण सूनापन कायम था। यह सूनापन टूट रविवार देर रात, जबकि अब तक के सारे कयासों को किनारे करते हुए भाजपा ने पूर्व एमएलसी चंदौसी निवासी चंद्रपाल सिंह पप्पू को सम्भल से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसके साथ ही इस सीट पर रालोद और जद यू के खाते से की जा रही उम्मीदवारी की दावेदारी पर भी विराम लग गया।
भाजयुमो ने बनायी जीत की व्यूह रचना
कानपुर, कार्यालय संवाददाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर व दक्षिण जिला की संयुक्त बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत की व्यूह रचना बनायी गयी। हर बूथ पर प्रभारी तैनात किये जायेंगे और जल्द नये मतदाताओं का सम्मान होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद पांडेय की उपस्थिति में हुई बैठक में तय हुआ कि नौ से 23 अप्रैल तक प्रत्याशी सतीश महाना के मंडलवार संपर्क अभियान में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रहेंगे। मंडलों के बूथ व मतदान केंद्रों पर 12 अप्रैल तक प्रभारी तैनात किये जायेंगे, जो वोट करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करेंगे। 20 अप्रैल तक उत्तर और दक्षिण जिलों में नव मतदाता सम्मेलन किये जायेंगे।
नफीसा लखनऊ से सपा प्रत्याशी
लखनऊ, 5 अप्रैल (जागरण ब्यूरो): मिस इंडिया रहीं फिल्म अभिनेत्री और समाज सेविका नफीसा अली को समाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। नफीसा अली ने कांग्रेस से नाता तोड़ कर सपा का दामन थामा है। वे कांग्रेस से पिछला लोकसभा चुनाव दक्षिण कोलकाता सीट से भी लड़ चुकी हैं। चिल्ड्रेन फिल्म सोसायटी के अध्यक्ष के रूप में उन्हें राज्यमंत्री का भी दर्जा हासिल था और पिछले दिनों ही उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह ने कहा कांग्रेस के लोगों के लिए सपा के दरवाजे खुले हैं। रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में अमर सिंह के साथ मौजूद फिल्म अभिनेता व पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव संजय दत्त ने नफीसा अली के लखनऊ सीट से उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा की।